
Dakhal News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अफसर के यहां अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल अफसर परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हैं, घर पर वृद्ध मां और बेटा अकेला है. घर में सूनेपन का फायदा उठाकर अफसर के ड्राइवर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की घटना के बाद चोर ने ईमानदारी का भी परिचय देते हुए अपने मालिक को मैसेज कर बताया कि चोरी की है 20 दिन में लौटा दूंगा.बता दें शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर बी-165 में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ) कपिल त्यागी रहते हैं. वह पत्नी के साथ बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं, उनका बेटा चिरायु त्यागी इंदौर गया हुआ है. घर में अफसर की बुजुर्ग मां अकेली थी. ड्राइवर को वृद्ध मां की जिम्मेदारी दी थी. अधिकारी के बेटे ने दो महीने पहले ही ड्राइवर दीपक यादव को रखा है.
वारदात से पहले मां को ले गया अस्पताल
चूनाभट्टी थाना टीआई भूपेन्द्र कौल संधू के अनुसार अधिकारी के बेटे चिरायु ने दो महीने पहले ही ड्राइवर को रखा है. ड्राइवर दीपक चिरायु की दादी को फीजियोथेरैपी के लिए कार से लेकर गया. क्लीनिक पर उन्हें छोड़ने के बाद घर लौट आया और दादी के बैग से घर की चाबी निकाल ली. घर का दूसरा नौकर भी घर में नहीं था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी दीपक ने घर की तलाशी ली और कैश सहित अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की घटना के बाद दादी को फिर क्लीनिक लेने गया और उन्हें घर छोड़ा और फरार हो गया.
मैसेज कर दी जानकारी, लौटा दूंगा
वारदात के आरोपी ने चिरायु को वाट्सऐप पर मैसेज किया. जिसमें लिखा कि मैंने घर से 50-60 हजार रुपये कैश निकाल लिए. परेशान मत होना, 20 दिन बाद स्वयं यह रकम को लौटा दूंगा. इस वारदात के बाद चिरायु ने कॉल पर दोस्त अमित थरानी को सूचना दी. अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चिरायु भी रात पौने दो बजे घर पहुंचे. रात ढाई एफआईआर दर्ज कराई.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |