
Dakhal News

बिजली को लेकर ज्ञापन ,आंदोलन की चेतावनी
कटनी में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के जरिए 2 दिन के भीतर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की गई है मांगे नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई हैं कटनी के बड़वारा क्षेत्र में इन दिनों बिजली व्यवस्था चौपट है क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीण बिजली के लिए तरस रहे हैं विलायतखुर्द गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हैं जिसे लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता दिलदार डाबर को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द विद्युत समस्या दुरुस्त कराने की मांग की है वहीं इस पूरे मामले पर बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि पूर्व में गेहूं की फसल के दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी नतीजन कई किसानों की फसल सूख कर बर्बाद हो गई एक बार फिर वही गलतियां विद्युत विभाग ने दोहराई है मौजूदा हालात इस तरह है कि बड़वारा मुख्यालय में ही छ: छ: घंटों तक विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है जिसके चलते सरकारी कामकाज प्रभावित होते है इसके अलावा भजिया, भुड़सा सोनारी, भनपुरा, झरेला, बिलायत खुर्द ग्राम में भी विद्युत की समस्या चरम पर है विलायत खुर्द ग्राम के नंदीग्राम मोहल्ले में 2 माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |