Dakhal News
11 October 2024इंदौर में पदस्थ रहे एसीपी पर एक महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने और उससे नजदीकियां बढ़ाने के आरोप लगे हैं। महिला अपने पति से हुए विवाद को सुलझाने के लिए एसीपी से मदद मांगने गई थी। आरोपी है कि इसी के बहाने एसीपी ने सोशल मीडिया, वॉट्सऐप के जरिए महिला को आशिकी वाले मैसेज और हीरो-हिरोइन के आपत्तिजनक वीडियो भेजने शुरू कर दिए।
पत्नी और एसीपी पर शक हुआ तो पति ने दोनों के बीच की वॉट्सऐप चैट निकाली और इंदौर पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी। उन्होंने यह जांच तत्कालीन डीसीपी आदित्य मिश्रा को सौंपी थी। मामला ठंडे बस्ते में जाता देख पति ने सोमवार को सीएम से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
इसके साथ ही पति का आरोप है कि एसीपी ने अपनी व्यवस्ता बताने के लिए कई बार सीक्रेट मीटिंग की फोटो और जानकारी भी महिला के साथ शेयर की। उसका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद एसीपी के परिवार को भी उनकी हरकतों के बारे में बताया जाना चाहिए।
फरियादी महिला से कहा था- पति को हवालात की हवा खिलाऊंगा
सुखलिया निवासी दंपती के बीच आपसी विवाद चल रहा था। मदद मांगने महिला एक एसीपी के पास पहुंची। आरोप है कि एसीपी मदद के बहाने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाने लगे। अलग-अलग माध्यमों से कई बार लव इमोजी भेजी। वहीं, पति को हवालात की हवा खिलाने की धमकी वाले मैसेज भी भेजे।
पति ने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय, डीजीपी समेत इंदौर पुलिस कमिश्नर से कर दी। सबूत भी सौंपे। जांचकर्ता डीसीपी ने बंद कमरे में महिला के बयान लिए। लेकिन शिकायत का अफसरों ने क्या निष्कर्ष निकाला, इसकी जानकारी नहीं दी।
पति ने कहा- एसीपी ने कई बार थाने बुलाकर डांट-फटकार लगाई
पीड़ित पति ने पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत में बताया कि एसीपी ने कई बार मुझे थाने बुलाकर डांट-फटकार लगाई। कई बार जबरन थाने में बैठाए रखा। मुझे शक हुआ कि मेरी पत्नी और एसीपी मिले हुए हैं। तब मैंने पत्नी के मोबाइल की वॉट्सऐप चैटिंग की हिस्ट्री निकलवाई। इसमें दोनों की मिलीभगत सामने आ गई। पति ने यह चैटिंग पुलिस को सौंपी है।
चैटिंग से खुलासा- एसीपी ने गोपनीय जानकारी भी शेयर की
पति ने अपनी शिकायत में बताया कि एसीपी ने ये बताने के लिए कि वे बहुत व्यस्त हैं और मेरी पत्नी को टाइम नहीं दे पाएंगे, इसके लिए उन्होंने कई गोपनीय जानकारी भी शेयर की। इसमें पिछले साल इंदौर आए नेपाल के प्रधानमंत्री की प्रोटोकाॅल ड्यूटी का टाइम टेबल भी महिला से शेयर कर दिया।
डीआईजी ऑफिस में आयोजित पुलिस की गोपनीय मीटिंग में शामिल अधिकारियों के फोटो खींचकर भी भेज दिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के दस्तावेजों का पीडीएफ भी शेयर किया। मध्यप्रदेश पुलिस रेगुलेशन और मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण के उलट दुराचरण, अमर्यादित, आपत्तिजनक, अनैतिकतापूर्ण चैटिंग के सबूतों के आधार पर तत्कालीन कमिश्नर मकरंद देउस्कर को शिकायत की थी।
Dakhal News
25 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|