Dakhal News
ग्वालियर में सरकारी ठेकेदार ने पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि इसके बाद ठेकेदार ने भी खुद को शूट कर सुसाइड कर लिया। तीनों के शव घर पर मिले हैं। घटना बहोड़ापुर के बारह बीघा इलाके की है।
माना जा रहा है कि पहले ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान (47) ने बेटे आदित्य (22) को गोली मारी, फिर पत्नी सीमा चौहान (42) और इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जांच के दौरान पत्नी सीमा की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा पाया गया है। इसमें लिखा है- 'मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है।'पत्नी की हथेली पर सुसाइड नोट, भाई को बताया मौत का जिम्मेदार
ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी सीमा चौहान की हथेली पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है...
घरेलू नौकर बोला- तीन लाशों के साथ बंदूक भी पड़ी थी
कॉन्ट्रैक्टर के घरेलू नौकर संतोष ने बताया 'मैं 10 साल से काम कर रहा हूं। सुबह 10 बजे आता हूं, शाम को चला जाता हूं। उसने कहा कि घर के लोग खाना बनाने के लिए मुझे फोन कर ऊपर बुलाते थे, तब मैं जाता था। बिना इजाजत नहीं जाता था।'
'आज नीचे फ्लोर पर झाड़ू-पोंछा का काम खत्म कर काफी देर तक बैठा रहा। ऊपर के गेट लगे हुए थे। कॉन्ट्रैक्टर की बहन को फोन पर बुलवाया। वे आईं, तब गेट खोलकर देखे तो तीनों के शव पड़े थे। बंदूक भी पड़ी थी।'
306 बोर की राइफल से चली गोली
सीएसपी आयुष गुप्ता के मुताबिक घटना स्थल से पुलिस को ठेकेदार, उसके बेटे और पत्नी के शव के अलावा एक 306 बोर की राइफल मिली है। तीनों को एक-एक गोली लगी है। पास ही तीन खाली खोके और एक जिंदा राउंड मिला है। पुलिस को ठेकेदार की पत्नी के हाथ पर सुसाइड नोट के अलावा एक और चिट्ठी मिली है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
साले के साथ पार्टनरशिप, लेन-देन को लेकर विवाद
नरेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से इटावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 15 साल पहले वह ग्वालियर आए थे। यहां कई लोगों के साथ मिलकर ठेके लिए और काम करना शुरू किया। इसके बाद अपने बेटे के नाम से आदित्य बिल्डर्स फर्म बनाई और अपने साले गुड्डू के साथ मिलकर काम करने लगे।
अभी कुछ महीने पहले ही उनके संबंध अपने साले गुड्डू से बिगड़ने लगे थे। लेन-देन को लेकर साले से विवाद था। जिसके बाद साले ने कुछ शिकायतें की थीं। इसी के बाद से नरेंद्र तनाव में चल रहे थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |