Dakhal News
30 October 2024शिक्षकों की कमी से बच्चें नहीं पढ़ पा रहे
जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो फिर बच्चें पढ़ाई कैसे करेंगे और जब बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे तो हम कैसे एक मजबूत और शिक्षित भारत की तस्वीर देख सकते हैं जब तक इस देश की शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी तब तक मजबूत भारत का निर्माण नहीं हो सकेगा। शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से जुड़ा यह मामला राजनांदगांव का है जहां के छुरिया ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षक न होने की वजह से बच्चें पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने स्कूलों में आना भी कम कर दिया है शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता पुनाराम सिन्हा लगातार बीईओ कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पुनाराम सिन्हा ने बताया की छुरिया ब्लॉक की प्राथमिक मिडिल और हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है ब्लॉक की 90 प्राथमिक शाला में एक ही शिक्षक है तुरैगढ़ प्राथमिक शाला कक्षा एक से पांचवीं तक 55 बच्चे अध्ययनरत है लेकिन वहां सिर्फ एक ही प्रधान पाठक पदस्थ है जिन्हें विभागीय कार्यों के अलावा बच्चों को संभालना पड़ता है ऐसे में पढ़ाने के लिए समय ही नहीं मिल पा रहा है हमारी मांग है कि शासन शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जायेगा। वही शिक्षकों की कमी को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा की जिन भी स्कूल में शिक्षकों की कमी होती है वहां पर तुरंत दूसरे शिक्षक को भेजा जाता है यदि कोई शिक्षक रिटायर्ड होता है तो किसी नए शिक्षक की नियुक्ति तुरंत की जाती है।
Dakhal News
5 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|