
Dakhal News

लोगों के लिए शुरू की निशुल्क एंबुलेंस सेवा
मैहर में जन समस्या समाधान समिति ने नगर के 24 वार्डों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है एंबुलेंस के लिए एक मोबाइल नंबर दिया गया है जिसमें कॉल करके नगरवासी अपनी सेवा के लिए इस एंबुलेंस को बुला सकते हैं मैहर स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे अहम और महंगी जरूरत है एम्बुलेंस सेवा प्राइवेट एम्बुलेंस बेहद महंगी होती हैं गरीब परिवार ले लिये तो एम्बुलेंस अफोर्ड कर पाना नामुमकिन जैसा ही है जिसे देखते हुए जनसमस्या समाधान समिति नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा एसडीओपी लोकेश डावर व समस्या समाधान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया वही मैहर एसडीएम व एसडीओपी ने कहा कि इस तरह की सेवा के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्य है कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो पुलिस वाहन में ही घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जाता है अभिषेक पाण्डेय जन समस्या समाधान समिति ने इस सेवा की शुरुआत करके एक नई पहल और क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |