
Dakhal News

भोपाल। गुरुवार तड़के भोपाल के वीआईपी रोड में इंपीरियल होटल के पास के जंगल में आग लगने से दो एकड़ के रकबे में पेड़-पौधे जल गए। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन दो एकड़ के क्षेत्र की हरियाली खत्म हो गई। इसमें करीब 50 से अधिक पेड़ों के जलने की सूचना भी है।
नगर निगम के फायर प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम से सुबह साढ़े चार बजे मिली थी। इसके तुरंत बाद फतेहगढ़, बोगदापुल, कबाड़खाना, बैरागढ़, गांधी नगर और माता मंदिर से 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और तीन वाटर टेंकर भेजे गए। सुबह छह बजे तक इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। आग गलने की मुख्य वजह क्या थी, अभी इसका पता लगाया जा रहा है। लेकिन लोगों का अनुमान है कि किसी राहगीर ने बीड़ी-सिगरेट पीकर उसे बिना बुझाए यहां फेंकी होगी। जिससे आग लगी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |