
Dakhal News

बरेली पुलिस ने सायबर ठगी के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए.... IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया है.... पुलिस ने चार साइबर ठगो को किया गिरफ्तार किया है....
बीते दिनों बरेली के इज्जतनगर में रहने वाले रिटायर्ड वैज्ञानिक शुकदेव को शातिर साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर पुलिस का अधिकारी बन के ..... 1.29 करोड़ की ठगी की थी.... लखनऊ एसटीएफ और बरेली साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए.....4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.....अपराधियों के पास से मोबाइल, ATM कार्ड और चेक बुक बरामद किये है.....पुलिस ने बताया की गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है..... और इनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है..... आरोपी ठगे हुए पैसों को 125 फर्जी खातों में घुमा कर क्रिप्टो करेंसी के रूप में विदेश भेजते थे....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |