
Dakhal News

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो लोगों के बीच नॉनवेज खरीदने को लेकर लड़ाई हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में आग लगा दी.यह पूरा मामला प्रदेश आगर मालवा के ग्राम ग्राम गंगापुर का है. दो समुदाय के बीच लड़ाई की खबर सुनकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
आगर मालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी ने चर्चा के दौरान बताया कि रात में गंगापुर गांव में मारपीट की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू किया. पुलिस ने बताया कि गंगापुर में सत्तार खान और उसका परिवार नॉनवेज की दुकान संचालित करता है. जहां पर नॉनवेज खरीदने के लिए रात में गोपाल सिंह नामक युवक पहुंचा था. इसी बीच सत्तार खान और गोपाल सिंह के बीच मामूली विवाद हो गया.
पुराना नॉनवेज देने पर हुई थी लड़ाई
जिसके बाद दुकानदार सत्तार के लड़के समीर ने आकर गोपाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गोपाल घायल हो गया और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोपाल की शिकायत पर आगर मालवा पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है.घायल गोपाल का कहना है कि दुकानदार के जरिये उसे पुराना नॉनवेज दे दिया गया था, जिसे वह लौटना चाहता था. इसी बात को लेकर सत्तार खान और उसके बीच बातचीत चल रही थी. इसी दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर हमला बोल दिया.
ग्रामीणों ने लगाई दुकान में आग
सत्तार खान और उसके परिवार के सदस्यों के जरिये गोपाल सिंह पर हमले किए जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने इकट्ठे होकर सत्तार खान की दुकान में आग लगा दी. फिलहाल इस मामले में आगजनी में शामिल लोगों की निशानदेही नहीं हो पाई है.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला लिया. एडिशनल एसपी के मुताबिक, अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों ही मामलों में दोषियों की तलाश की जा रही है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |