
Dakhal News

वीडी शर्मा ने शवों को किए पुष्प अर्पित
उत्तरकाशी बस हादसे के 25 शव आज शाम खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचाया गया जहां खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने शवो को पुष्प अर्पित कियेजिसके बाद एम्बुलेंस शवों को लेकर रवाना हुईऔर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके घर पहुंचाया गयाउत्तरकाशी मे हुए बस हादसे में जिन लोगों की जान गईउनके शव सोमवार शाम को खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गयेजहां खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने शवों को पुष्प अर्पित कियेइसके बाद शव को लेकर एंबुलेंस रवाना हुईशवों को उनके घर तक पहुंचाया जायेगाशवों की संख्या 25 हैइसमे 24 शव पन्ना जिले हैऔर एक महिला शव छतरपुर बिजावर का हैजहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाशवों को लेने उनके परिजन भी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थेप्रशासन की मदद से 25 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थीखजुराहो सांसद बीडी शर्मा , पन्ना विधायक और मंत्री बृजेंद्र प्रताप.सिंह साथ रवाना हुए ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |