Dakhal News
21 November 2024
सुरजेवाला ने भाजपा सर्कार को घेरा
मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची फिलहाल अटक गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कुल जमा 140 नामों पर चर्चा हो पाई है। समिति ने मध्यप्रदेश के लिए अभी एक भी नाम फाइनल नहीं किया है। दिल्ली में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने करने लिए कांग्रेस CEC की बैठक कांग्रेस हेडक्वार्टर में हुई। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ, जितेंद्र भंवर सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल व अन्य नेता उपस्थित रहे। बैठक के बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया तकरीबन140 नामों पर चर्चा हुई है। नाम फायनल होने में पांच दिन और लगेंगे। सूची अब नवरात्र में आयेगी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद एआईसीसी महासचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार को घेरा और कहा भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया है।
Dakhal News
8 October 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|