Dakhal News
21 November 2024क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हिकरण किया गया
उत्तराखंड के गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन में एवं कानून व्यवस्था के मुद्दों से गृह सचिव गृह को अवगत कराया प्रस्तुतिकरण में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित अब तक की पुलिस कार्यवाही यथा क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हिकरण, पुलिस बल की आवश्यकता का आंकलन, सीमावर्ती राज्यों से की गयी समन्वय बैठक, समन्वय हेतु सभी स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, SST एवं FST द्वारा की गयी कार्यवाही आदि पर प्रकाश डाला गया पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड शासन और पुलिस विभाग एक टीम के रूप में कार्य करने लिए संकल्पित हैं। आगामी लोकसभा निर्वाचन, माँ पूर्णागिरी मेले, बैसाखी मेला स्नान पर्व, चारधाम यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण अयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने की चुनौती रहेगी और उत्तराखण्ड पुलिस इस चुनौती से प्रभावी रूप से निपटेगी गृह सचिव दिलीप जावलकर ने आदर्श आचार संहिता की एसओपी का गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने पर जोर दिया
Dakhal News
28 March 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|