
Dakhal News

दुष्कर्म के आरोपियों की नहीं होगी कोई रिहाई
शिवराज सरकार इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 182 कैदियों को रिहा कर रही है जिसकी जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 182 बंदियों की सशर्त रिहाई की जाएगी लेकिन दुष्कर्म के आरोपी किसी भी बंदी को रिहा नहीं किया जायेगा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की तय शर्तें पूरी करने वाले उम्रकैद की सजा काट रहे बंदियों की रिहाई होगी दुष्कर्म के आरोपी किसी भी बंदी की सजा माफ नहीं होगी गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की ऐसे बंदी जिनकी सजा के विरुद्ध अपील लंबित है उनको अपील के निराकरण के उपरांत रिहाई की पात्रता होगी जिन्हें जुर्माना से दण्डित किया गया है वे यदि जुर्माना राशि 15 अगस्त 2023 तक जमा कर देते हैं, तो उन्हें रिहाई की पात्रता होगी गृह मंत्री ने कहा कि इसके अलावा जिन्हें किसी अन्य प्रकरण में जमानत प्राप्त नहीं हुई है उन्हें विचाराधीन बंदी के रूप में रोका जाएगा यदि कोई बंदी अन्य राज्य के प्रकरण में दण्डित किया गया है तो वह संबंधित राज्य में स्थानान्तरित किया जाएगा।
चुनाव से पहले संत रविदास के मंदिर के शिलान्यास पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं जिस पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए काम करती हैं हम चाहते भी नहीं है कि कांग्रेस हमारी तारीफ करें संत रविदास मंदिर की घोषणा आज की नहीं है बल्कि छह से आठ माह पहले की है सीएम शिवराज ने इसकी घोषणा की थी गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की हम मान-सम्मान के लिए काम करते हैं और कांग्रेस वोट के लिए काम करती है उन्हें हर चीज में वोट की राजनीति दिखती है गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की संत रविदास के मंदिर के लिए मंगलवार से पांच यात्राएं निकाली जाएंगी अलग-अलग क्षेत्रों से यात्राएं सागर पहुंचेंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर की नींव रखेंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल रहे नॉन पेंशनर पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं की सम्मान निधि आठ हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का फैसला किया है इस समय दो पूर्व सैनिक और 110 विधवा यानी कुल 112 लोगों को यह लाभ मिलेगा गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है निवेशकों से निवेदन है, वे डिटेल भरें और पैसा वापस लें सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी पैसा वापस करने का फैसला आया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |