
Dakhal News

महिला सुरक्षा कानूनों का दुरुपयोग
भोपाल में भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 27 अगस्त को एक प्रेस वार्ता रखी गयी जिसमें उन्होंने महिला गुज़ारा भत्ता न बने पुरुष शोषण का हथियार जैसे संबधित विषयों के बारे में बात की और महिलाओं के लिए बनाये गए कानूनों का फायदा उठाने वाले लोगों के खिलाफ आवज़ा उठायी उनका कहना है की जो कानून महिला सुरक्षा के लिए बांये गए है...उनका उपयोग कर पुरुषों का शोषण किया जा रहा है भाई वेलफेयर सोसाइटी ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने मुद्दों को रखते हुए कहा कुल मिलाकर स्थिति यह है कि पुरुष को "विवाह" करने का दोषी करार दिया जा रहा है उसे विवाह बंधन के नाम पर जबरन बधुआ गुलामी कराई जा रही है जबकि स्त्री को पुरुषों के बराबर शिक्षा, नौकरी व सम्पत्ति अधिकार हैं... जिससे उन्होंने तरक्की भी की है लेकिन आज उन्हें विवाह के दायित्वों से मुक्ति दिलाकर "यौन - स्वच्छन्दता" का अनैतिक कानूनी अधिकार देकर समाज को दूषित किया जा रहा है वह भी दहेज प्रताड़ना के 99% झूठे आरोप लगाकर पति से गुजारा भत्ता के नाम पर जबरन वसूली "Legal Extortion", जेल भेजने की हद तक की जा रही है शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होने के बाद भी उनको आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित नहीं किया जा रहा है बल्कि उन्हें न्यायालय द्वारा आजीवन परजीवी बनाया जा रहा है उन्होंने कहा असंवैधानिक न्याय के नाम पर हो रहे अमानवीय का संज्ञान लेकर इस जनमानस को अवश्य बताये कि “मर्द को भी दर्द होता है"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |