आधुनिक भारत की तरफ इंदौर का एक और कदम
आधुनिक भारत की तरफ इंदौर का एक और कदम

इंदौर शहर हर चीज में आगे आ रहा है। दरअसल अब तक जहां इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन रहा है, अब वह धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ा रहा है। जी हां इंदौर को लगातार नई-नई उपलब्धियां भी मिल रही है। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही इंदौर शहर में लोगों का एड्रेस डिजिटल हो जाएगा। जल्द ही इंदौर में सभी के घर के दुकान के ऑफिस के जितने भी एड्रेस है वह सभी डिजिटल हो जाएंगे। ऐसे में बाहर से जो भी लोग आने वाले लोगों को भी किसी का एड्रेस ढूंढने में परेशानी नहीं आएगी। खास बात तो ये है कि इंदौर ऐसा पहला शहर होगा जहां डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम शुरू होने वाला है। अब तक ऐसा किसी और शहर में नहीं हुआ है। इसकी शुरुआत इंदौर शहर से की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, स्मार्ट सिटी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इंदौर स्थापित PATAA नेवीगेशन के स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता से बातचीत की ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उनके द्वारा PATAA नेवीगेशन के साथ स्मार्ट सीड इनक्यूबेशन सेंटर सिटी बस ऑफिस कैंपस में बातचीत (एमओयू) किया जाएगा।

इंदौर शहर के हर इंसान को अब डिजिटल पता होने से फायदा मिलने वाला है। ये इसलिए क्योंकि अगर आप कोई ऑनलाइन सामान बुलवाते है तो वह अब सीधा आपके घर के गेट के बाहर बिना किसी परेशानी के आ जाएगा। अब तक डिलेवरी बॉय इसको लेकर काफी परेशान होते थे अब उनका भी काम आसान हो जाएगा। इसमें समय की भी बचत होगी और पेट्रोल भी बचेगा। इतना ही नहीं इंदौर नगर निगम को भी जनसाधारण की समस्याओं को कम समय में निपटने के और बिजली विभाग जैसे शासकीय विभागों को भी इससे मदद मिलेगी। वहीं लोगों की शिकायत पर घर ही उनके घर आकर समस्या दूर की जा सकेगी।

 

 

Dakhal News 12 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.