मप्र में बदला मौसम, तेज हवाओं से साथ हुई बूंदाबादी
bhopal, Weather changed , MP, drizzle accompanied

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही राजधानी भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी भी हुई। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश की संभावना बन रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। भोपाल समेत 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। आसमान में बादल छाने से दौरान गर्मी से लोगों को राहत मिली है। राजधानी भोपाल समेत गुरुवार सुबह हातोद और देपालपुर में हल्की बूंदाबांदी करीब एक से दो मिलीमीटर हुई। इंदौर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज दोपहर बाद धूलभरी आंधी चल रही है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान व उससे लगे राजस्थान के हिस्से में 3.5 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती हवाओं के घेरे के रुप में बने हुए हैं। इसके असर से अरब सागर से नमी आ रही है। इसके असर से भोपाल, इंदौर सहित प्रदेशभर में गुरुवार को अधिकांश जिलों के मौसम पर असर दिखाई देगा। शुक्रवार को भी शहर में धूलभरी आंधी का असर दिखाई देगा। 24 अप्रैल के बाद इंदौर के तापमान में इजाफा होगा।

 

इंदौर में चलेगी धूल भरी आंधी

 

इंदौर में भी मौसम का मिजाज फिर बदल गया है, बादलों के कारण आज तापमान में कमी आएगी। जम्मू कश्मीर की तरफ से आए पश्चिम विक्षोभ का असर दिख रहा है। गुरुवार को शहर में बादल छाए रहने के कारण दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। दोपहर बाद शहर में 22 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज धूलभरी आंधी चलेगी। शहर में कुछ समय के लिए दृश्यता 500 से एक हजार मीटर तक पहुंचने की संभावना है।

 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

 

मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, नीमच, मंदसौर धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, छिन्दवाड़ा, नरसिंगपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई है।

Dakhal News 21 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.