मध्यप्रदेश : अपराधियों के खिलाफ बुल्डोजर के साथ हार्वेस्टर भी मैदान में
betul, Harvester along, bulldozer, against criminals

बैतूल। यूपी में बुल्डोजर बाबा की छवि बनाकर सत्ता में शानदार वापसी करने वाले योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर अब प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चल पड़े है। दो दिन पूर्व रायसेन जिले के समरिया गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी झलक दिखाते हुए कहा था कि अब प्रदेश में मामा का बुल्डोजर निकलेगा जो अपराधियों को दफन करने तक निरंतर चलता रहेगा। मुख्यमंत्री के इस एक्शन के बाद बैतूल जिले में गुरूवार को दुराचार के दो आरोपी भाईयों के आरोपी पिता द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर बोई गई गेहूं की फसल पर प्रशासन ने बुल्डोजर तो नहीं बल्कि हार्वेस्टर चला दिया। तहसीलदार और टीआई की उपस्थिति में भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अमले ने शासकीय जमीन पर बोएं गए गेहूं की फसल हार्वेस्टर चला कर निकाल ली अब इस गेहूं को नीलाम किया जाएगा। इसके साथ ही आरोपियों के मकान में शासकीय भूमि पर आने वाले हिस्से को भी जेसीबी से तोड़ दिया। प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई इस कार्यवाही से जिले के अपराधियों में हड़कंप है।

क्या है मामला

बैतूलबाजार थानांतर्गत ग्राम सोहागपुर में बैतूल- नागपुर फोरलेन सड़क किनारे चेतन विश्वकर्मा और राहुल विश्वकर्मा द्वारा अपना ढाबा नाम से ढाबा चलाया जाता था। पिछले दिनों आठनेर थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी इनके ढाबे पर पहुंची थी। वहां दोनों भाईयों ने उसे कई दिनों तक अपने पास रखा और उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया था।

पीडि़ता जब उनके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन नाबालिग को लेकर आठनेर थाना पहुंचे। आठनेर थाने में दोनों भाईयों चेतन विश्वकर्मा और राहुल विश्वकर्मा के खिलाफ दुराचार का अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया था।

बैतूल तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि जब दोनों दुराचारी भाईयों के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि उनके पिता मुन्ना विश्वकर्मा द्वारा बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलानपुर के पास ढाई एकड़ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर गेहूं बोया गया है। गेहूं की फसल पक चुकी थी। मुन्ना विश्वकर्मा द्वारा गेहूं काटने की तैयारी की जा रही थी।

प्रशासन ने चलाया हार्वेस्टर

तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को वे स्वयं बैतूलबाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले के साथ राजस्व और पुलिसकर्मियों की टीम तथा हार्वेस्टर लेकर ग्राम मिलानपुर पहुंचे। प्रशासन की टीम ने मुन्ना विश्वकर्मा द्वारा बोई गई गेहूं की फसल पर हार्वेस्टर चलाकर 75 क्विंटल गेहूं निकाल लिया। मिश्रा ने बताया कि उक्त गेहूं की नीलामी करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा बुल्डोजर के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के अतिक्रमण पर हार्वेस्टर भी चलाने से आपराधियों के हौसले पस्त है।

आरोपियों के मकान पर चली जेसीबी

बलात्कार और अन्य मामलों में आरोपी राहुल विश्वकर्मा एवं चेतन विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा के बैतूल बाजार स्थित आवास पर भी नगर परिषद और राजस्व की ओर से कार्यवाही की गई जिसमें आवास के शासकीय जमीन में आने वाले हिस्से को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और आरोपियों के बीच झड़प की स्थिति भी बनी लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और सभी परिजनों को घर के अंदर बन्द कर दिया। आरोपियों के आवास पर जेसीबी मशीन चलने की कार्यवाही की खबर नगर में आग की तरह फैल गई और यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। शाम तक कार्यवाही पूरी की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी मौजूद रहे साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, उपयंत्री सुभाष शर्मा, एसडीएम रीता डहेरिया, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, आरआई हरीश गढ़ेकर, टीआई एबी मर्सकोले मौजूद रहे।

इस पूरे मामले में एसडीएम रीता डहेरिया ने बताया कि आरोपियों के खेत और आवास पर कार्यवाही की गई है। साथ ही आरोपियों के ढाबे पर भी कार्यवाही की गई। प्रशासन ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ रुपये कीमत की शासकीय जमीन मुक्त कराई है। साथ ही आरोपियों की चल अचल संपत्ति की और जांच की जा रही है। बिजली विभाग ने की आरोपियों के ढाबे पर कार्यवाही की जहां चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। आरोपियों द्वारा खेत पर भी चोरी की बिजली से सिंचाई के लिए मोटर चलाई जा रही थी। मौके से बिजली विभाग ने केबल और मोटर जब्त की है।

 

बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी भाई

 

बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि चेतन विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा निवासी बैतूल बाजार दोनों भाइयों पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही इनके पिता पर भी कई मामले दर्ज है। आरोपी चेतन और राहुल दोनों ने इनके ढाबे पर काम करने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ जनवरी 22 में बलात्कार किया था। उसके बाद लड़की आठनेर चली गई थी। लड़की की शिकायत पर आठनेर पुलिस ने 376 के तहत दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया। टीआई बैतूल बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। यहां से आठनेर पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले जाएगी। आरोपियों पर इस तरह की सख्त कार्यवाही से अन्य आरोपियों में दहशत का माहौल है।

Dakhal News 25 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.