Dakhal News
21 November 2024 आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर हुई चर्चा
आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर महापौर ने बैठक की | नगर निगम द्वारा तीन जोन में प्रतिदिन 20 से 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है | पेट लवर की वजह से आवारा कुत्तो ने भोपाल की जनता का जीना दुश्वार कर दिया है | पेट लवर की वजह से इन दिनों भोपाल में आवारा कुत्तो ने आतंक मचाया हुआ है |आवारा कुत्तो की वजह से लोग डरे सहमे हुए है | आये दिन आवारा कुत्ते लोगो पर हमला कर रहे हैं | जिससे लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है |भोपाल में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर हापौर मालती राय ने बैठक बुलाई | मीटिंग में आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर चर्चा हुई |मलती राय ने बताया कि स्ट्रीट डॉग को लेकर चर्चा की गई |नगर निगम द्वारा तीन जोन में प्रतिदिन 20 से 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है |भोपाल की जनता से महापौर मलती राय ने अपील की है | अगर आप पशु प्रेमी है तो अपने पशुओं को घर में बांधकर रखें |
Dakhal News
17 January 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|