
Dakhal News

सिंगरौली नगर निगम कार्यालय में करणी सेना द्वारा आंदोलन किया जा रहा है बताया जा रहा है यह आंदोलन वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर किया जा रहा है सिंगरौली में करणी सेना द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की नगर निगम क्षेत्र में प्रतिमा स्थापना कराने का लिए धरना प्रदर्शन किया गया जहां वे आंदोलनरत रहते हुए अपनी मांगो पर अड़े रहे उनका कहना है कि इससे पहले करणी सेना के पदाधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर पवन सिंह व सिंगरौली कलेक्टर को कई बार आवेदन दिया और मांगे पूरी न होने पर करणी सेना के पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं जिसके बाद नगर निगम आयुक्त पवन सिंह नगर पालिक निगम महापौर रानी अग्रवाल सहित नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे जहां करणी सेना पदाधिकारी के बीच बात कर आंदोलन ख़त्म किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |