Dakhal News
पवित्र सावन के माह में पूरे देश के शिवालयों में पूजा अर्चना जारी है. श्रवण माह को यानी सावन को भगवान शिव को समर्पित महीना माना जाता है. सावन माह में राजगढ़ से एक अद्भुत वीडिया सामने आया है. यहां जिले के सुठालिया में स्थित शिव मंदिर में गुरुवार (25 जुलाई) की शाम को एक सांप शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठ गया.इसकी खबर फैलते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई. इस अनोखे दृश्य को मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा से करीब 20 किलो दूर स्थित सुठालिया तहसील है. यहां से कुछ ही किलोमीटर पर मां सुन्दरमयी वैष्णो देवी धाम मंदिर है. यहां के परिसर में ही एक शिव मंदिर बना है.जहां गुरुवार की शाम को शिवलिंग के पास अचानक कहीं से नाग राज पहुंच गए. मंदिर समिति के डॉयरेक्टर महेश अग्रवाल (बंटी ) ने बताया कि जब मंदिर के पुजारी मनोज उपाध्याय भगवान शिव की आरती की तैयारी करने के बाद, यहां शाम के समय अंदर आए तो शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठे नाग राज के दृश्य को देखकर हैरान रह गए. यह बात जब लोगों को पता चली तो वहां दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई. इस अनोखे दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. महेश अग्रवाल (बंटी) ने बताया कि हमने नागराज की आरती भी की, मंदिर के अंदर नागराज करीब डेढ़ घंटे रुके रहे. इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए महेश अग्रवाल (बंटी) ने बताया कि इस मौके पर नागराज शिवलिंग और नंदी जी के ऊपर जाकर फन फैलाकर बैठ गए और बाद में मंदिर परिसर का चक्कर लगाया.उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके लिए दूध भी रखा गया, लेकिन वह फिर शिवलिंग पर आकर बैठ गए. मंदिर में आने वाले इस सांप की लंबाई करीब 5 फीट से अधिक थी. मंदिर समिति डॉयरेक्टर ने बताया कि इस घटना के बाद लोग मंदिर में जाने से डरने लगे, जिसके बाद गांव के ही एक संपेरे को बुलवाया गया और उसने शिवलिंग पर बैठे सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |