
Dakhal News

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेजुबानों के साथ जानवरों जैसी हरकत करने वाले एक व्यक्ति ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. यहां एक युवक ने आवारा कुत्तों पर छर्रे वाली बंदूक चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की. इस वारदात में एक कुत्ते की जान भी चली गई.इस घटना के बाद इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ और पशु प्रेमियों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ के केस कर लिया है.
पेट क्लीनिक में कराया गया पोस्टमार्टम
जानकारी देते हुए इंदौर 'पीपुल्स फॉर एनिमल' टीम के प्रियांशु जैन ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप का यह पूरा मामला है, जहां पर पंकज बागेश्वर नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग पर जानलेवा हमला किया है. अक्सर यह व्यक्ति स्थानीय कुत्तों और उनके बच्चों को छर्रे वाली बंदूक से मार कर घायल करता रहा है. बीते शनिवार भी उसने ऐसा ही किया और 1 घंटे में करीब चार कुत्तों पर हमला कर दिया. इससे स्ट्रीट डॉग घायल हो गए और इनमें से एक स्ट्रीट डॉग की मौत भी हो गई.पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम ने मृत डॉग का छावनी स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. यहां के रहने वाले लोगों ने ही प्रियांशु जैन को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इधर लसूडिया पुलिस के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु ने इस पूरे केस में पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |