Patrakar Vandana Singh
आदिवासी किसानों की कृषि भूमि खोदकर निकाली मिट्टी
छतरपुर जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की बिना किसी डर के रात में आदिवासी किसानों की कृषि भूमि खोदकर टेक्टरों में जबरन मिट्टी भर रहे है।आदिवासी किसानों के मना करने पर ये दबंग उनसे मार पीट करते हैं। ये रेत माफिया इतने दबंग हैं की नियम कानून शासन प्रशासन का इन्हे न तो कोई डर हैं ना कोई परवाह। बमीठा थाना क्षेत्र के रेत माफिया की दबंगाई इतनी सर चढ़ कर बोल रही हैं की रात में आदिवासी किसानों की कृषि भूमि खोदकर टेक्टरों में जबरन मिट्टी भर रहे है। आदिवासी किसानों के मना करने पर इन दबंग रेत माफियाओं ने आदिवासी महिला सहित पाँच आदिवासी किसानों को रात में दौड़ा दौड़ाकर तब तक पीटा। ये दबंग तब तक पीटते रहे जब तक इनके बेंत नहीं टूट गए। छोटे लाल, रतिराम, रोहित, पार्वती गंगवाहा आदिवासी किसानों की कृषि की जमीन इमलहा हल्का में है जिसको श्याम लाल ने बटिया पर लिया था। रात में रेत माफिया चार टेक्टर लेकर खेत पर गए और खेत से मिट्टी खोदकर रेत भर रहे थे इन आदिवासी समुदाय के किसानों ने खेत से मिट्टी खोदने को मना किया तो दबंग रेत माफियाओं ने आदिवासी किसानों को तब तक पीटा जब तक फावड़ा के बेंट नही टूटे। आपको बता दें की क्षेत्र में दबंग रेत माफिया शासकीय जमीनों की मिट्टी को खोदकर मिट्टी को धोकर रेत बना कर बेचते हैं। अब शासकीय जमीने नही बची तो दबंग रेत माफियाओं ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग आदिवासी किसानों की कृषि की जमीनों से रातों में मिट्टी खोदकर अबैध रेत का धंधा चालू कर दिया हैं। क्षेत्र में कई आदिवासी किसानों की कृषि भूमि को खोदकर बड़े बड़े गड्डो में तब्दील कर दिए हैं। बमीठा थाना पुलिस ने आदिवासियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |