Dakhal News
14 September 2024भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इस कारण शुक्रवार सुबह बड़ा तालाब फुल हो गया और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। दोपहर में 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट है। भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने भोपाल में आज भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।दोपहर साढ़े 3 बजे तक कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए। डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि डैम में पानी का लेवल 503.4 मीटर रख रहे हैं। इसलिए इतना पानी मेंटेन करके बाकी पानी को गेट के माध्यम से छोड़ रहे हैं। केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है।इससे पहले भोपाल में पिछले 24 घंटे में 3.4 इंच बारिश हो गई। गुरुवार से ही भोपाल में बारिश हो रही है, जो शुक्रवार दोपहर तक जारी है। भोपाल में अब तक 28.25 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत से अधिक है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने की वजह से बड़ा तालाब फुल हो गया। सुबह 9.10 बजे महापौर मालती राय, एमआईसी मेंबर रवींद्र यति ने पूजा-अर्चना के बाद एक गेट खोला। दोपहर 12 बजे तक 5 गेट खोल दिए गए। बारिश से घुंसी नदी भी उफान पर है।
कलियासोत डैम के भी गेट खोलने पड़े
भदाभदा डैम से छोड़ा गया पानी कलियासोत डैम में पहुंचा। इस कारण इसके गेट भी बारी-बारी से खोलने पड़े। डैम के 13 गेट खुले हुए हैं। आधा-आधा फीट पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने के बाद दामखेड़ा समेत अन्य निचले इलाकों में नजर रखी जा रही है। पिछले 2 साल से इन इलाकों में नदी का पानी भर रहा है। निगम के फायर फाइटर पंकज खरे ने बताया कि नदी से जुड़े इलाकों में नजर रख रहे हैं। मुनादी भी कराई गई है।
कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खुले
भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खुल चुके हैं। सभी गेट कुल 7 मीटर खोले गए हैं। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से कोलार डैम में पानी भी बढ़ रहा है। इसलिए चार गेट खोल दिए गए हैं।
भोपाल के कई इलाकों में पानी भरा
तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। कोलार में जेके हॉस्पिटल रोड पर भी पानी भर गया। अयोध्या बायपास, विदिशा रोड, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है।भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। यह तालाब का फुल टैंक लेवल है।
अगस्त में 14 दिन बारिश का ट्रेंड, दो दिन में 3.4 इंच पानी गिरा
अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार पहले ही दिन गुरुवार शाम तक 40 मिमी यानी, डेढ़ इंच बारिश हो गई। वहीं, शुक्रवार सुबह तक 3.4 इंच पानी गिर गया। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 30 इंच के पार हो सकता है।
बड़ा तालाब में तेजी से बढ़ा पानी
भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में गुरुवार शाम तक पानी का लेवल 1666 फीट था, जो शुक्रवार सुबह तक फुल हो गया। रात में ही 0.80 फीट पानी आ गया था। सुबह भी तेजी से पानी बढ़ रहा था। इसलिए गेट खोलने पड़े। बता दें कि भोपाल की तीन वाटर बॉडी यानी, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। कोलांस नदी का पानी सबसे पहले बड़ा तालाब में पहुंचता है।
वर्तमान में तीनों डैम की स्थिति
कोलार- 8 में से 4 गेट- कुल 7 मीटर खुले हैं।
भदभदा- 11 में से 5 गेट- प्रत्येक से 12 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा।
कलियासोत- 13 में से सभी गेट खोले। आधा मीटर खुले हैं।
Dakhal News
2 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|