
Dakhal News

वन मेले में चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा
भोपाल में देश का चर्चित वनमेला शुरू हो गया है इस मेले में वन उत्पाद के प्रदर्शन के साथ उनकी बिक्री भी की जाएगी वन मेले में आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा
भोपाल में 24 से 28 जनवरी तक वन मेला चलेगा 5 दिवसीय वन मेले को लेकर वन मंत्री नागर सिंह चौहान और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि लघु वनोपज से समृद्धि थीम पर आधारित इस मेले में 120 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें मध्य प्रदेश के 19 वनधन केंद्र एवं 55 जिला यूनियन स्टॉल मुख्य रूप से रहेंगे उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद व मध्य प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों के साथ फूड स्टॉल, श्री अन्न से निर्मित विभिन्न व्यंजनों के स्टाल भी यहां पर प्रमुखता के साथ लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न शासकीय विभागों की गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी,साथ ही मेले में चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा,जिसके लिए 20 स्टॉल स्थापित किए गए हैं,जिसमें 40 आयुर्वैदिक वेद
एवं चिकित्सा निशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि 25 जनवरी को लघु वन उपज से समृद्धि विषय पर एक दिवसीय
कार्यशाला होगी, क्रेता विक्रेता सम्मेलन होंगे,साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |