Dakhal News
मोटे अनाज की ब्रांड एम्बेसडर ने भी खेला फुटबॉल
डिंडोरी में चल रहे दो दिवसीय ओलम्पियाड खेल समारोह का समापन हो गया है। समापन समारोह में इस ओलंपियाड को जीतने वाली विजेता टीम और उपविजेता टीम को मेडल और पदक देकर सम्मानित किया गया। इस ओलम्पियड खेल समारोह में विभिन्न गावों से आये खिलाड़ियों ने कबड्डी, एथेलेटिक्स, वालीबाल, कुश्ती, रस्साकसी, तीरंदाजी, फुटबॉल इत्यादि खेलो मे हिस्सा लिया। ओलम्पियाड खेलो के दौरान कबड्डी में बालक, और कन्या बजाग की प्रतिभागियों ने बाजी मारी। वहीं रस्साकशी मे कन्या बजाग और बालक गोपालपुर ,वालीवाल मे मोहती के खिलाड़ी विजयी घोषित हुए। बता दें कार्यक्रम का उद्देश्य बैगा जनजाति के आदिवासियों की प्रतिभा को निखारना है। खेल में भाग लेने आए खिलाडियों ने इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया और शासन से अपील की है। हमारे लिए अच्छी कोचिंग और प्रशिक्षण केंद्रों की व्यवस्था की जाए। जिससे लगातार प्रैक्टिस से हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |