
Dakhal News

वन विभाग नहीं कर रहा कोई कार्यवाही
जंगली हाथी किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है। इस मामले को लेकर चम्पावत के किसानों ने वन विभाग से बार बार गुहार लगाई। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। चंपावत जनपद के टनकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम छीनी गोट में जंगली हाथी किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है। किसान वन विभाग के अधिकारियों से गांव की रक्षा के लिए सोलर फेंसिंग लगाने की गुहार लगा चुके है। परन्तु वन विभाग ने अब तक कोई करवाई नहीं की है। जिससे किसानो का गुस्सा लगातार बढ़ते जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण राजू मुरारी बताते हैं कि हाथियों ने उनकी लगभग 1 एकड़ से ज्यादा फसल नष्ट कर दी है रोकने पर हाथी उन पर हमला भी कर रहे हैं। ऐसे में वन विभाग के द्वारा उनकी रक्षा हेतु अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो किसान दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। वहीँ इस मामले में तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि, क्षेत्र में हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्थानीय वन क्षेत्राधिकारी को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने हेतु निर्देश दे दिया है। यह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर के अंतर्गत आता है जिसे हाथी आने जाने के लिए प्रयोग करते हैं। ऐसे में यह भी देखना होगा की किस कारण से हाथियों का मार्ग अवरुद्ध हो रहा है और यदि कॉरिडोर की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |