
Dakhal News

प्रशासन ने भंग करवाई पुजारी की समाधि, मंदिर की जमीन विवाद के चलते समाधि ली
48 घंटे की समाधि लेकर बैठने वाले पुजारी की समाधि टूट गई | पुलिस प्रशासन ने चार घंटे मे गड्ढा खोदकर पुजारी को बाहर निकाल लिया | पुजारी ने समाधि लेने की वजह बताते हुए कहा की मंदिर की जमीन का कोई विवाद है जिसकी वजह से चौथी बार उसने समाधि ली | छतरपुर के गोरैया गांव में एक बुजुर्ग पुजारी के समाधि लिए जाने की खबर से हड़कंप मच गया | इस पुजारी ने गांव के लोगों के सामने खुद को 6 फुट गहरे गड्ढे में बंद करा लिया और 48 घंटे तक समाधि में बैठे रहने का प्रण लिया | लोगों ने पुजारी की समाधि की पूजा अर्चना करते हुए | उसे लोहे की प्लेटों से ढकवा दिया| और उसके ऊपर लगभग 2 फुट ऊंची मिट्टी की परत चढ़ा दी साथ ही उसके ऊपर दिए भी जलाये | लोगों का कहना है कि पुजारी पहले भी कई बार समाधि ले चुके हैं | इन पर हनुमान जी की कृपा है | मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन ने करवाई करते हुए चार घंटे में गड्ढा खोदकर पुजारी को बाहर निकाल लिया | पहले तो ये पुजारी निकलने में आनाकानी कर रहे थे लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर यह बहार आ गए | समाधि से निकालने के बाद पुजारी ने बताया मंदिर की जमीन का कोई विवाद है जिसकी वजह से चौथी बार उसने समाधि ली है | वही प्रशासन का कहना है कि पुजारी से बात की जायेगी आखिर उनकी क्या समस्या है | उसे हल किया जाएगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |