Dakhal News
उन्नाव विधायक कटियार ने दिलाई सदस्यता
मैहर में सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली उन्नाव विधायक एवं मैहर चुनाव प्रभारी श्रीकांत कटियार ने लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई श्रीकांत कटियार ने कहा की जो जन समर्थन हमें मिल रहा है उससे तो साफ़ जाहिर है शिवराज सरकार फिर से बनने वाली है। उन्नाव से विधायक एवं मैहर प्रभारी श्रीकांत कटियार ने कहा की हमने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है श्रीकांत कटियार ने कहा की मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है जिसकी हम सभी को ख़ुशी है भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ एक ही मुद्दा है देश-प्रदेश में विकास करना केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक अच्छी नियत के साथ काम कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल रहे मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है श्रीकांत कटियार ने कहा की शिवराज सरकार भी गरीब,किसान और महिलाओं के लिए काम कर रही है लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना से लेकर किसान सम्मान निधि तक जैसी कई योजनाए हैं जिनसे गरीब जनता का भला हुआ है श्रीकांत कटियार ने कहा की जो जन समर्थन मुख्यमंत्री शिवराज को मिल रहा है उसके आधार पर हम जान गए हैं की पांचवी बार भी मुख्यमंत्री शिवराज की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है श्रीकांत कटियार ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की आजादी के बाद देश में आतंकवाद और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था जनता ने कांग्रेस को नकार कर विकास वाली सरकार चुनी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |