
Dakhal News

बैंक कर्मी पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
छतरपुर के हरपालपुर मे बैक मे पदस्थ एक बैंककर्मी पर छात्रा से छेडछाड करने और उसकी बात न मानने पर तेजाब फेकने की धमकी के आरोप लगे है पुलिस ने बैक कर्मी नितेश पंडित पर मामला दर्ज कर लिया है पंडित पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है हरपालपुर बारहवीं मे पढने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने परिजन के साथ थाने मे शिकायत की है कि स्टेट बैंक मे पदस्थ बैक कर्मी नितेश पंडित उसे एक महीने से परेशान कर रहा है बीती शाम जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो उसने रास्ते मे उसका हाथ पकडा और उसके साथ छेडछाड की इसके साथ ही धमकी दी कि यदि उसने फोन पर बात नही की तो उस पर वह तेजाब फेंक देगा जब वह यह हरकत कर रहा था तभी लोगो की भीड़ लग गई और वह मौका देखकर कार से भाग गया पीड़ित युवती घबराकर घर गई और उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया युवती की शिकायत पर हरपालपुर थाना पुलिस ने आरोपी बैंक कमीँ नितेश पंडित के खिलाफ छेडछाड ,धमकाने और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |