Dakhal News
छतरपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने सख्त नाराजगी जताई है। कलेक्टर ने इस योजना के तहत अधिक से अधिक वृद्धजन और अन्य लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दिया है, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।
कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्ड बनाने की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, वृद्धजनों के कार्ड बनवाने में संतोषजनक प्रगति न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और इसमें लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ आर.पी. गुप्ता को फटकार लगाई।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आयुष्मान कार्ड बनाने में इसी तरह की लापरवाही जारी रही, तो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं और इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |