Dakhal News
एटीकेटी ,छात्रवृत्ति को लेकर जमकर की नारेबाजी,
पुलिस ने किया लाठीचार्ज , वाटर कैनन का प्रयोग
कटनी के कन्या शासकीय महाविद्यालय के गेट पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया छात्रों ने एटीकेटी और छात्रवृत्ति को लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की इस दौरान पुलिस ने छात्रों को गेट से हटाने की कोशिश की छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जिससे कुछ छात्रों को इसमें चोटे आई हैं।
कटनी के कन्या शासकीय महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्राओं के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की आई एटीकेटी और छात्रवृत्ति को लेकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की जब छात्र नहीं माने तो उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कॉलेज के गेट से हटाया गया इस दौरान छात्र और पुलिस के बीच हल्की झूमा झटकी हुई पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें एनएचआई के कई कार्यकर्ता सहित छात्र भी घायल हुए हैं।
वहीं प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना है कि कई छात्रों को एक विषय से लेकर चार चार विषयों में सप्लीमेंट्री आई है कई ऐसे छात्र हैं कि उन्हें आज तक छात्रवृत्ति तक नहीं मिली जिसकी कई बार कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिसको लेकर वे कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिपोर्ट:-सुमित पांडेय
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |