Dakhal News
आर्थिक रूप से कमजोर ब्रह्मण विद्यार्थियों को दें छात्रवृत्ति
ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा और मांग की है की आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाए साथ ही EWS प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को भी आसान किया जाए परशुराम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र पुरोहित ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपकी योजनाओं के जरिए एसटी,एससी,और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को कई प्रकार की सहायता दी जा रही है किंतु इन सभी योजनाओं से गरीब ब्राह्मण विद्यार्थी लगातार वंचित हो रहे हैं अपनी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी के कारण ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने में असमर्थ हो रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास गरीब ब्राह्मणों की उपेक्षा के कारण पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है अत हम मांग करते हैं की गरीब ब्राह्मण विद्यार्थियों को बाकियों के सामान ही योजनाओं का लाभ मिले और EWS प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान किया जाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |