
Dakhal News

उज्जैन। उज्जैन जिले में 18 से 22 अप्रैल तक विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम,विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक लेकर निर्देश दिये।
सीएमचओ डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसका हेल्थ आईडी बनाया जायेगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही ऐसे मरीजों का चिन्हांकन करके जो आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं एवं उन्हें उपचार की आवश्यकता है,उनके प्रकरण बनाकर जिला स्तर पर भेजे जायेंगे। कलेक्टर ने बताया कि 2 मई को जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |