जबलपुर के बरगी बांध के 9 गेट खुले
jabalpur, 9 gates ,Jabalpur

जबलपुर में बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण मानसून सीजन में पहली बार बरगी बांध के 9 स्पिलवे गेट खोल दिए गए हैं.....इन गेटों से कुल 52हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.....बांध के जलस्तर को देखते हुए पानी की निकासी में बदलाव किया जा सकता है..... बांध में हर घंटे लगभग 10 मिमी पानी की बढ़ रहा  है..... जिससे ऑपरेशन मैन्युअल से अधिक जलभराव हो गया है..... प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए..... निचले इलाकों के निवासियों को नर्मदा किनारे से दूर रहने की सलाह दी है..... क्योंकि नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ सकता है.....लोगों से सतर्क रहने और डूब क्षेत्र में ना  जाने की अपील की गई है.....

 
 
Dakhal News 6 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.