Dakhal News
7 January 2025मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिंडालको पावर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास ग्राम बड़ोखर में गत 4 जनवरी को सेफ्टी टैंक में मिले चारो शवों की पहचान व सामूहिक अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से चारो युवकों पर गोली चलाकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या मे उपयोग किए गए देशी पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए गए है।
सोमवार को डीआईजी साकेत पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 4 जनवरी को हुए सामूहिक अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजा रावत को गिरफ्तार कर लिया है। उसका जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति से एनसीएल की जमीन मे घर बनाने के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी।
Dakhal News
6 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|