Dakhal News
बड़कोट में गौ सदन का शुभारंभ
कोई भी गाय अब सड़क पर आवरा घूमते हुए नज़र नहीं आएगी क्योंकि बड़कोट में निराश्रित पशुओं के लिए गौ सदन बनकर कर तैयार हो गया है ऐसे में सभी गौ माता को आश्रय मिलना अब तय है। सड़क और शहर में घूमते आवारा पशुओं से न सिर्फ रहवासियों को परेशानी होती है बल्कि सड़क पर आवारा पशुओं की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है ऐसे में नगरपालिका क्षेत्र बड़कोट के तिलाड़ी नामक स्थान पर बनकर तैयार हुए कांजी हाउस में आवारा पशुओं को आश्रय मिलेगा जहाँ वो पूरी देखभाल के साथ रह सकेंगे निराश्रित गौ वंश हेतु गौ सदन के शुभारम्भ कार्यक्रम के मौके पर यमनौत्री से विधायक संजय डोभाल ने कहा की गौ माता की बेहतरी के लिए हम जो भी काम कर सकते है वो करेंगे अगर गाय दूध देना बंद कर दे तो लोग उसे आवारा छोड़ देते है यह सही नहीं है हमारे धर्म में गाय को माता माना जाता है गौ सदन के शुभारम्भ कार्यक्रम में ख़ुशी जाहिर करते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने कहा कि यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है आवारा पशु को आश्रय मिलने से शहर में यातायात भी बेहतर होगा वहीँ बड़कोट की नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा कि पिछले कई वर्षो से गौसदन का निर्माण कार्य करवाना चाहती थी पर फंड की कमी के चलते ऐसा नहीं हो सका आज जब इसका शुभारम्भ का मौका है तो बहुत ख़ुशी हो रही है हालांकि अब भी इसका निर्माण कार्य आधा अधूरा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |