Dakhal News
यातायात की समस्या दूर होगी
यातायात सुधार के लिए बना भोपाल का बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात के लिए सबसे बड़ी बाधा बन के सामने आया। अब इसको हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए हैं। इससे पहले मंत्रालय में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने बीआरटीएस के कारण यातायात में उत्पन्न हो रही विभिन्न दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को 3 दिन में प्लान बनाकर बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। मैं उनको धन्यवाद करता हूं उन्होंने भोपालवासियों के दर्द को समझा। बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने से यातायात सुगम होगा। सूर्यवंशी ने कहा कि निगम की बैठक में बीआरटीएस हटाने को लेकर रिपोर्ट बनाई थी अवैध सांची पार्लरों पर भी नगर निगम कार्रवाई करेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |