
Dakhal News

मांग कमजोर रहने से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा कमी रिफाइंड ऑयल में देखने को मिली है। मांग की अपेक्षा उत्पादन अधिक होना और विदेशों से होने वाली सप्लाई भी सुचारू होना इसकी वजह बताए जा रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में दामों में और गिरावट की उम्मीद है। दरअसल, पिछले साल खाद्य तेलों के दाम काफी तेजी से बढ़े थे। लेकिन जनवरी माह में कीमतों में गिरावट आई थी। वहीं रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद फिर से खाद्य तेल महंगे होने शुरू हो गए थे। सरसों तेल 170 से 210 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा था, जबकि रिफाइंड ऑयल की कीमत 185 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। लेकिन जून माह के दूसरे हफ्ते से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट का क्रम शुरू हो गया है। रिफाइंड ऑयल 170 रुपये और सरसों तेल 158 से 180 रुपये तक बिक रहे हैं। ऐसे में रिफाइंड करीब 15 और सरसों तेल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |