Dakhal News
प्रेमी जोड़े ने मांगी पुलिस की मदद, लड़की के घर वाले दे रहे जान से मारने की धमकी
सिंगरौली में प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है। जहां बालिग जोड़े ने घर से भागकर मंदिर और कोर्ट में शादी रचा ली। लेकिन इस मामले पर अब प्रेमी जोड़े को लड़की के परिवार वालों से मिल रही है जान से मारने प्रेमी जोड़े ने अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सिंगरौली में प्रेमी जोड़े राधा जायसवाल और संजय कुमार ने घर से भागकर शादी तो कर ली। लेकिन अब लड़की के परिवार वाले इनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं। प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रेमी संजय कुमार का कहना है कि हम एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसलिए विवाह करना चाहते थे। लेकिन लड़की के घरवालों की इच्छा नहीं थी। इसलिए हम दोनों ने घर से भागकर मंदिर में और कोर्ट में शादी कर ली। लेकिन लड़की के घरवालों ने हमें जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए कलेक्टर साहब से हम निवेदन करते हैं कि हमारी जान को खतरा है। हमें सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। वहीं इस मामले पर प्रेमिका राधा जायसवाल का कहना है कि मेरे माता पिता मेरी शादी जबरन किसी और से करा रहे थे। इसलिए मैंने संजय से शादी ली और उसे अपना पति बना लिया है। लेकिन शादी के बाद से मेरे घर वाले मेरे पति की घेराबंदी कर रहे हैं और जान से मारना चाहता हैं। इसलिए मुझे और मेरे पति को सुरक्षा दी जाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |