
Dakhal News

दबंग आरोपी परिवार का राजनैतिक दबदबा
दबंग राजनैतिक परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने एक बुज़ुर्ग को पहले लाठी डंडो से पीटा फिर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी बुज़ुर्ग खेत की रखवाली कर रहे थे उसी वक्त उनपर जानलेवा हमला कर आरोपी भाग गए पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
छतरपुर के अतरार गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक बुज़ुर्ग और मजदुर पर कुछ लोगों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया लगातरा पीटने के बाद बुज़ुर्ग पर कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो गए बुज़ुर्ग के परिजनों को जैसे ही घटना की खबर लगी वे तुरंत घायल बुज़ुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी वहीं घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज जारी है मौत से पहले बुज़ुर्ग ने हमलावरों के नाम भी बताये जिसके आधार पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन बुज़ुर्ग के परिजनों का आरोप है की आरोपी पक्ष राजनीतिक रसूखदार परिवार से आता है बीजेपी का नेता है इसलिए पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एसपी का कहना हैं की मृतक के परिजनों के बयान के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर- दीपेंद्र गुप्ता
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |