Patrakar Priyanshi Chaturvedi
11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी महाकालेश्वर मंदिर के कॉरिडोर में बनाए गए श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन आ रहे हैं। प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में छोटी सी भी भूल नहीं चाहता है। और यही कारण है कि हर कोई मुस्तैदी से अपने कामों को पूरा करने में लगा है। इन सबके बीच पीएम मोदी का एक बड़ा फैन उनसे मिलने की गुजारिश प्रशासन से कर रहा है।380 किमी का सफर पूरा कर पीएम मोदी से मिलने गुजरात से साइकिल चलाकर उज्जैन पहुंचा है।
दरअसल इस लड़के का नाम ओम जोशी है जो श्री महाकाल लोक पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह गुजारिश कर रहा है कि उसको पीएम से मिलने दिया जाए। ओम ने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी जी का सबसे बड़ा फैन है। और उन्हें अपना गुरु मानता है। उनसे मिलने के लिए वह 380 किलोमीटर दूर गुजरात से साइकिल चलाकर उज्जैन आया है।
गुजरात के वडोदरा से साइकिल चलाकर 380 किलोमीटर का सफर पूरा कर उज्जैन पहुंचा ओम जोशी सिर्फ 17 साल का है। उनसे बताया कि वह अब तक 6 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का प्रयास कर चुका है। लेकिन उसकी कोशिशों में ही कोई कमी रह गई जो वह अपने गुरु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिल पाया। बता दें कि ओम पावागढ़,बड़ौदा, जामनगर सहित कई स्थानों पर प्रधानमंत्री से मिलने का प्रयास कर चुका है। वह मोदी से मिलने की इस जिद के कारण ही साइकिल चलाकर उज्जैन आया है। ओम ने बताया कि अगर उज्जैन में भी वह प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाया तो फिर साइकिल से दिल्ली रवाना हो जाएगा।
ओम ने बताया कि 5 अक्टूबर को अपनी साइकिल से उज्जैन आने के लिए वडोदरा से निकला था। 3 दिन का सफर पूरा करने के बाद 7 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचा। उज्जैन पहुंचने के बाद से ही ओम लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहा है। और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलाने के लिए निवेदन कर रहा है। हालांकि ओम को पीएम से मिलने दिया जाएगा या नहीं फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी अधिकारियों की तरफ से नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार ओम अपने साथ भाजपा वड़ोदरा महानगर के अध्यक्ष डॉ विजय शाह का एक पत्र लेकर आया है। यह पत्र उज्जैन भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी के नाम पर है। पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि ओम जोशी वड़ोदरा के मंडल 18 में रहता है और उसे साइकिल वीर नाम से भी जाना जाता है। उसकी भेंट 11 अक्टूबर 2022 को श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री से भेंट करवाई जाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |