
Dakhal News

किक्रेटर के ट्वीट से खुली किसान की तक़दीर
छतरपुर में एक किसान की तक़दीर उस समय खुल गई जब पूर्व किक्रेटर वी वी एस लक्ष्मण ने किसान के लिए ट्वीट किया और छतरपुर प्रशासन से किसान की मदद करने को कहा लवकुशनगर में प्रतापपुरा के 74 वर्षीय सीताराम राजपूत ने कमाल ही कर डाला दरअसल बुजुर्ग सीताराम ने ढाई साल में बिना सरकारी मदद से तीन कुएं खोद डाले जिसमें उसने एक कुआं अकेले और दो कुएं परिवार के दो अन्य सदस्यों के माध्यम से जमीन खोदकर पानी निकाल दिया और जब इसकी जानकारी किक्रेटर वी वी एस लक्ष्मण को लगी तो उन्होंने ट्यूट कर छतरपुर प्रशासन से सीताराम राजपूत की मदद करने को कहा. ट्यूट पढ़कर प्रशासन चौकस हुआ और कृषि विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे जिसके बाद किसान को कृषि योजना का लाभ दिया वहीं तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अविवाहित सीताराम का नाम बीपीएल योजना में जोड़ दिया और तहसीलदार ने उसे और भी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |