
Dakhal News

भोजनशाला का शेड गिरा ,महिला श्रद्धालु की मौत,कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले ये प्राकृतिक आपदा
सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बुधवार रात हादसा हो गया बारिश और हवा के बीच भोजनशाला का शेड गिर गया हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कुछ श्रद्धालु घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा है अचानक तेज हवा आई, उसकी वजह से टेंट गिर गया कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे यहां शिव पुराण कथा भी चल रही है अचानक रात को भोजन शाला का शेड गिर गया हालांकि वहां बहुत ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वह पंडाल में खाना खाने के लिए बैठे हुए थे उस समय करीब 150 लोग मौजूद थे तभी पीछे की तरफ से पंडाल गिरता हुआ दिखाई दिया ये देख वे पंडाल में से बाहर निकलने के लिए भागने लगे वे बाहर निकलने ही वाले थे, तभी पंडाल उनके ऊपर गिर गया इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को तो बाहर धक्का देकर बचा लिया, लेकिन वह खुद पंडाल में दबकर घायल हो गए इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया इस हादसे में उमा बाई नाम की महिला की मौत हो गई घायलों का हालचाल जानने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने इसे प्राकृतिक आपदा बताया इससे पहले भी रुद्राक्ष बांटने को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही थी उस वक्त भी प्रशासन ने व्यवस्था नहीं की थी और वहां ट्रैफिक जाम हो गया था जिस वजह से खुद पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा समय से पहले खत्म करनी पड़ी थी इसके बावजूद बुधवार को भी प्रशासन ने यहां भीड़ काे लेकर कोई व्यवस्था नहीं की थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |