
Dakhal News

संगीत विश्वविद्यालय को लेकर का परेशान
खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र रायपुर में खोले जाने का व्यापक स्तर पर विरोध शुरू हो गया है इस मसले पर लोगों ने खैरागढ़ बंद रखा और अध्ययन केंद्र खोले जाने पर नाराजगी जाहिर की। नवगठित जिला खैरागढ़ में स्थित एशिया के पहले इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय को लेकर विवाद शुरू हो गया है विवादो की वहज बना है विधविद्यालय का रायपुर में खोला गया अध्ययन केंद्र अध्ययन केंद्र के विरोध में खैरागढ़ निवासियों ने अब मोर्चा खोल दिया है और लगातार विरोध का दौर देखने को मिल रहा है इसी क्रम में खैरागढ़ वासियों ने शहर बंद तक किया खैरागढ़ में सभी वर्गो द्वारा बंद का समर्थन देखने को मिला व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही साथ छोटे छोटे ठेले और दुकानों के साथ साथ सब्जी मंडी भी बंद रही वही बंद का असर कोर्ट परिसर में भी देखने को मिला और वकीलों ने अभी अपना काम बंद रख बंद का समर्थन किया। इंदिरा कला संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर ने कहा इस विश्वविद्यालय का विघटन नहीं किया जा रहा है। खैरागढ़ वासियों की एक ही मांग है कि इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के नाम से अन्य किसी भी शहर में कोई भी शाखा नही खोली जानी चाहिए इस वर्ष के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर यह मुद्दा कुछ स्थानीय नेताओं का भविष्य भी तय करेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |