
Dakhal News

सेमफ़ोर्ड स्कूल को क्रिकेट के लिये मिली मान्यता
विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की क्रिकेट अकादमी अब उत्तराखंड के बच्चों को भी बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में योगदान देगी। शर्मा की अकादमी ने सेमफ़ोर्ड स्कूल के साथ एग्रीमेन्ट कर नई क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने का काम शुरू किया है। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित सेमफ़ोर्ड स्कूल से भी अब क्रिकेट प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी। क्रिकेट से जुड़े समारोह में मुख्य अतिथि विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने प्रज्वलन कर क्रिकेट अकादमी की शुरुवात की उत्तराखंड में पहली बार क्रिकेट के लिये सेमफ़ोर्ड स्कूल को किन्ग्सफ़ोर्ड क्रिकेट एकेडमी के नाम से मान्यता दी गई है। सेमफ़ोर्ड स्कूल मे जहाँ किर्केट खेलने की पूरी व्यवस्था मोजूद है जहां अच्छे कोच प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे। विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि हमारी पच्चीस साल से ऎकेडमी दिल्ली मे काम कर रही हैं ओर हमने सेमफ़ोर्ड स्कूल के साथ एग्रीमेन्ट किया है। अब यहाँ के बच्चे भी अपनी प्रतिभा को सामने ला पाएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |