Dakhal News
पांडेय ने रानी अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोला
आप से जुड़े रहे कुंदन पांडेय अब सिंगरौली से विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। पांडेय ने आप की प्रत्याषी रानी अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ कदम ताल मिलाने वाले सक्रिय नेता कुन्दन पाण्डेय ने मेयर रानी अग्रवाल पर आज तीखा हमला बोला है। कुन्दन पाण्डेय ने विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लडऩे के ऐलान के साथ कहा कि नगर निगम चुनावों के वक्त दो दर्जन चुनावी वायदे किये गये। उनमे से कोई भी वायदे पूरे नहीं किये गये। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में आम आदमी पार्टी एक ही परिवार की बनकर रह गयी है। रानी अग्रवाल आप पर हावी है। कुन्दन पाण्डेय ने कहा कि इस चुनाव मैं विंध्य जनता पार्टी से सिंगरौली विधान सभा चुनाव मैदान में उतरूंगा। यदि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो सभी औद्योगिक कंपनियों में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने के लिये पूरी कोशिश करूंगा और मेरा वचन पूरा नहीं हुआ तो मैं सिंगरौली छोड़ दूंगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |