
Dakhal News

गांव की चरमराई व्यवस्था को सुधारने की मांग
गांव में चरमराई स्वास्थ्य,शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया ग्रामीणों का कहना है कि सड़के बदहाल हैं स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं जिससे गांव की हालत खस्ताहाल हो गई है।
बड़वारा तहसील क्षेत्र में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला सदस्य विनय नागवंशी और युवा समाजसेवी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गांव के मगरहटा मोड़ पर चक्का जाम कर बीच सड़क पर ही धरने में बैठ गए धरने की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचते हुए .. करीब 2 घंटे बाद आश्वासन देकर धरना समाप्त किया जिला सदस्य विनय नागवंशी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है क्षेत्र के शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं सड़कों की खराब हालत से राहगीरों और ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है और कई गांवों में तो गली-गली अवैध शराब की बिक्री की जा रही है जिसके चलते युवा नशे की चपेट में है क्षेत्र में संचालित डोलोमाइट खदानों में नियम के विरुद्ध खनन किया जा रहा है इन्हीं तमाम मांगों को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन दिया गया है।
समाजसेवी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार समस्याओं के निराकरण को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक हमारी किसी भी समस्या का निदान नहीं किया गया जिसकी वजह से आज हम सभी ग्रामीण चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए समाजसेवी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो व्यापक तरीके से चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |