Dakhal News
21 November 2024वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
कोरबा में किंग कोबरा जंगल से भटककर मदनपुर गांव के एक ग्रामीण के घर में घुस गया | इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन अधिकारी और सर्प मित्र को दी | जिनके सहयोग से किंग कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया |
कोरबा वन मंडल के कई क्षेत्रों को किंग कोबरा के अनुकूल रहवासी क्षेत्र माना जाता है | मदनपुर के गांव में एक ग्रामीण के घर कोबरा घुस आया |जिसकी सूचना वन अधिकारियों को दी गई | सूचना मिलने पर कोबरा को सुरक्षित जगह में छोड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया गया | 12 फीट लंबा सांप पूरी तरह स्वस्थ था | आपको बता दे इस क्षेत्र में कई बार जंगल से कोबरा गाँवों तक पहुँच जाते हैं|
Dakhal News
28 October 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|