
Dakhal News

मुरैना। बिना अनुमति तलघर का निर्माण करने के कारण पड़ोस का एक मकान आज सुबह गिर गया। जिससे दो बच्चों व महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। मकान गिरने की सूचना मिलते ही सहायक यंत्री ललित शर्मा नगर निगम का दल लेकर मौके पर पहुंच गये। मकान गिरने से मालिक का लगभग 4 लाख रूपये का नुकसान होने की संभावना निगम अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई है। अभी तक तलघर बनाने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
रविवार को सुबह अम्बाह रोड़ के बड़ोखर गांव निवासी रामप्रकाश सोलंकी का मकान अचानक गिर गया। वहीं एक हिस्से की दीवारें भी दरार दे गईं हैं। क्षतिग्रस्त मकान के बगल में रिक्त भूखण्ड पर तलघर का निर्माण किया जा रहा है। जमीन में नीचे से इसकी दीवारें भी उठ गईं थी लेकिन दीवारों के ऊपर रिक्त भूमि पर बगल के मकान को गिरने से बचाने के लिये कोई व्यवस्था निर्माण करा रहे सुनील छारी द्वारा नहीं की गई। आज सुबह रामप्रकाश सोलंकी के मकान का चौथाई हिस्सा भरभराकर ढह गया। जिससे उसमें बैठे सोलंकी की माताजी तथा दो छोटे बच्चे दब गये। मकान गिरते ही आस-पड़ोस के लोगों ने मलवे में दबे बच्चों व महिला को निकाला। घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भेजा गया। जहां तीनों की स्थिति दोपहर बाद तक सामान्य हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर पालिक निगम के दल ने जांच में पाया कि तलघर निर्माण व भवन निर्माण की कोई अनुमति नहीं ली गई है। जबकि यह निर्माण मुरैना से अम्बाह जाने वाले मार्ग पर ही किया जा रहा है।
निगम अधिकारी बिना अनुमति निर्माण करने वालों की जांच करने की बात तो कह रहे हैं लेकिन यह नहीं बता पाये कि मुरैना निगम सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध तलघर व भवन निर्माण जांच के दौरान आये हैं, इनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई है। नगर पालिक निगम के सहायक यंत्री ललित शर्मा ने बताया कि तलघर निर्माण की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। बिना अनुमति के निर्माण कार्य किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की तैयारी निगम अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वहीं बिना अनुमति तलघर पर भवन निर्माण करने वालों की जांच के लिये एक दल गठित कर दिया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |