
Dakhal News

प्रदेश सरकार जहां की कई योजनाएं धरातल पर सफल होती नजर आ रही है...इसी क्रम में मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना सफल होती नजर आ रही है... मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है... जिसमें उन्हें विवाह के समय वित्तीय सहायता दी जाती है...जो दो लाख रुपए तक की होती है
कल्याणी योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है....इसके लिए सरकार कुछ मापदंड तय किए हैं..कल्याणी मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए...उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए....और वह आयकरदाता नहीं होनी चाहिए....इस योजना का उद्देश्य गरीबी के कारण शादी करने में असमर्थ लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी शादी में मदद करना है
समाज में गरीब परिवार को सहायता की आवश्यकता होती है..सरकार समाज के गरीब परिवार के लोगों को कई योजनाएं चलाती है.... ताकि वे लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें... ऐसे में एक ऐसी योजना मध्य प्रदेश सरकार चला रही है.... जिसका नाम मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना है.... राज्य की गरीब बालिकाओं के लिए सरकार यह योजना चला रही है... राज्य सरकार का सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इस योजना को लागू कर रहा है... यह योजना 3 मई 2018 से लागू की गई है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |